Profit and Loss Tricks in Hindi
सदैव याद रखें लाभ एवं हानि प्रतिशत सदैव क्रय मूल्य पर निकाले जाते है
लाभ = विक्रय मूल्य – क्रय मूल्य
हानि = क्रय मूल्य – विक्रय मूल्य
1. कोई व्यक्ति 10 रु. में 11 संतरा खरीद कर 11 रु. में 10 संतरा बेचता है उसे कितना % लाभ या हानि होता है
2- कोई बच्चा 16 रु. में 9 संतरा खरीदकर 20 रु. में 11 के हिसाब से बेच देता है उसे कितने प्रतिशत हानि या लाभ होगा
3.एक दूूध व्रिकेता 7.50 रूपये लीटर दूध खरीदता है तथा उसमें कुछ पानी मिलाकर 9 रूपये प्रति लीटर की दर से बेच देता हैै इस प्रकार वह 50% लाभ कमाता है मिश्रण में दूध की प्रतिशता क्या है
हल -
5.35 लीटर दूध और पानी के मिश्रण का अनुपात 4 : 1 है अब मिश्रण्ा में कितना और पानी मिलाया जाए कि इसका अनुपात 2 : 1 हो जाए
हल -
No comments:
Post a Comment